सेहतमंद रहने के लिए तंबाकू छोड़ना जरूरी : डॉ. नीरज टंडन
अमृत विचार, लखनऊ । विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कैंसर रोग विशेष डॉ.नीरज टंडन ने पेंटिंग व क्विज कपटीशन के जरिये हमारे शरीर पर तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों को बताया। उन्होंने कहा कि तंबाकू के बढ़ते उपयोग से विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो रही हैं। जिसमें से कैंसर प्रमुख बीमारी है। एक अनुमान के अनुसार तंबाकू के कारण मुंह,गला,स्वरयंत्र, खाने की नली का कैंसर होता है। इससे आंत,फेंफड़े अंडाशय व मूत्राशय का कैंसर भी होता है।
उन्होंने कहा कि तंबाकू छोड़ना जरूरी है,लेकिन यह सिर्फ मजबूत इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है। तंबाकू की आदत को धीरे-धीरे करके छोड़ना आसान होता है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : सत्ता में मोदी के 9 साल पूरे, उपलब्धियां गिनाने लखनऊ पहुंचे सांसद मनोज तिवारी