हरदोई: दिल्ली पुलिस से तमिल अभिनेत्री ने बोला था झूठ! आरोपी ने कहा- यूपी भवन में नहीं लिया था कोई कमरा

हरदोई: दिल्ली पुलिस से तमिल अभिनेत्री ने बोला था झूठ! आरोपी ने कहा- यूपी भवन में नहीं लिया था कोई कमरा

हरदोई। यूपी सरकार को मुश्किल में डालने वाले यूपी भवन कांड के आरोपी राजवर्धन सिंह परमार का कहना है कि तमिल अभिनेत्री ने दिल्ली पुलिस से झूठ बोल कर केस दर्ज कराया है। दरअसल अभिनेत्री ने उससे 50 हज़ार रुपये मांगें थे और न देने पर पुलिस में केस दर्ज कराने की धमकी भी दी थी। आरोपी ने ट्यूटर पर अपना वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि उसने यूपी भवन में कोई भी कमरा नहीं लिया था, बल्कि अभिनेत्री से एक क्लब में मुलाकात हुई थी।

बताते चलें कि तमिल अभिनेत्री ने दिल्ली के चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में 26 मई को दिल्ली के यूपी भवन के कमरा नंबर-122 में महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार के खिलाफ यौन शौषण का केस दर्ज कराया था। यूपी भवन में हुए यौन शौषण के मामले पर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां के तीन ज़िम्मेदारों को सस्पेंड कर दिया और दिल्ली पुलिस ने कमरा सील कर जांच शुरू कर दी। 

पुलिस की जांच के दौरान आरोपी राजवर्धन सिंह परमार ने अपने ट्यूटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि यूपी के एक कांग्रेसी नेता ने उन्हें तमिल अभिनेत्री से मिलने के लिए कहा था। 25 मई को उसकी तमिल अभिनेत्री दिल्ली के पटेल चौक पर पहली मुलाकात हुई,उसके बाद दोनों ने वहीं के एक क्लब में रुक कर बातचीत की। उसके अगले भी उसी क्लब में बातचीत हुई थी। 

राजवर्धन का कहना है कि उसने यूपी भवन में कोई कमरा नहीं लिया था...हां कुछ देर के लिए वहां गया ज़रूर था। आरोपी का कहना है कि तमिल अभिनेत्री ने उससे 50 हज़ार रुपये की मांग की थी,रुपये न देने पर उसने पुलिस से झूठ बोल कर केस दर्ज कराया। उसने पूरे दावे के साथ कहा है कि वह हर तरह की जांच कराने के लिए तैयार है। हालांकि उधर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यूपी भवन के आरोपी राजवर्धन सिंह परमार को गाज़ियाबाद से गिरफ्तार कर पूछताछ करनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, एक घायल

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री