रामनगर: रिसोर्ट के संचालक नदियों में न फैलाएं गंदगी

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव ने ली बैठक

रामनगर: रिसोर्ट के संचालक नदियों में न फैलाएं गंदगी

रामनगर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछता के लिए शुरू किए गए मिशन लाइफ कार्यक्रम को सफल बनाने के मकसद से अपने आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी को न पनपने दें।

इसी के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ सुशांत पटनायक ने कॉर्बेट नेशनल पार्क व इसके आसपास बने होम स्टे व रिसोर्ट संचालको की बैठक लेते हुए लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किये जाने पर बल दिया। सीटीआर कार्यालय में होम स्टे व रिसोर्ट संचालको की बैठक में उन्होंने सालिड लिक्विड वेस्ट  व लिक्विड वेस्ट की जानकारी दी।

बता दे कि पर्यटन का हब बन चुके ढिकुली क्षेत्र के बगल में में कोसी नदी बहती है। संज्ञान में आया है कि कुछ रिसोर्ट अपनी गन्दगी कोसी नदी में प्रवाहित किया करते है जिससे नदी प्रदूषित हो रही है। उन्होंने बताया कि पहले भी बोर्ड ने ऐसे रिसोर्ट 14 चिन्हित किये थे जिनके पास सीवरेज प्लांट नही थे।

बोर्ड द्वारा चेतावनी के बाद 6 रिसोर्ट ने एसटीपी लगा दी थी मगर 8 रिसोर्ट का निरीक्षण होना अभी भी बाकी है। उन्होंने कहा कि एसटीपी सभी सभी रिसोर्ट व होम  संचालको के लिए अपनाना अनिवार्य है। जिससे वारावरण दूषित न होने पाए। बोले जल्द ही बोर्ड सभी रिसोर्ट की जांच करेगा यदि जिसमे एसटीपी ने पाई तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जा सकती है।

बैठक में उपस्थित सभी ने स्वच्छता मिशन में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उप निदेशक दिगंध नाथ नेज, रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार, डीएफओ प्रकाश आर्य, पीबीसी क्षेत्रीय कार्यालय के डॉ डीके जोशी, रिसोर्ट एसोसिएशन के अद्यक्ष हरि सिंह मान एवं पर्यवरण प्रेमी एजी अंसारी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

 

ताजा समाचार

बारात में गाना बजाने को लेकर दो समुदायों में बवाल, जमकर चले ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे, कई घायल
क्वांटम टेक्नोलॉजी पर छात्र-छात्राएं बनाएं वीडियो; IIT Kanpur की क्वांटम तकनीक पर विश्वव्यापी प्रतियोगिता 
रायबरेली: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मां की मौत, बेटा घायल
Kanpur के CSJMU में एआई पर छात्र बना रहे फिल्म: छात्र अपनी फिल्म की शूटिंग करते आए नजर...
RCB की हार से हाहाकार, बोले जोश हेज़लवुड यह चिन्नास्वामी के आम विकेट की तरह आसान नहीं, पिछले मैच से नहीं लिया सबक 
'होली साल में एक बार, जुम्मा 52 बार'... वाले बयान पर संभल के सीओ अनुज चौधरी को मिली क्लीन चिट