‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री’ ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया: जयराम रमेश

‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री’ ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया: जयराम रमेश

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद रविवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ऐसे ‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री’ ने यह उद्घाटन किया है, जिन्हें संसदीय परंपराओं से नफरत है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाली पहली आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को उनके संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया। 

मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश ने ट्वीट किया, 28 मई को आज के दिन: नेहरू, जिन्होंने भारत में संसदीय लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए सबसे अधिक काम किया, उनका 1964 में अंतिम संस्कार किया गया था। 

रमेश ने कहा, सावरकर, जिनकी विचारधारा ने ऐसा माहौल बनाया जो महात्मा गांधी की हत्या का कारण बना, उनका जन्म (आज ही के दिन) 1883 में हुआ था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति, जो इस पद पर बैठने वाली पहली आदिवासी हैं, उन्हें अपने संवैधानिक कर्तव्यों को निभाने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, उन्हें (राष्ट्रपति को) 2023 में नए संसद भवन के उद्घाटन की इजाज़त नहीं दी गई। 

रमेश ने आरोप लगाया, एक आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री, जिन्हें संसदीय प्रक्रियाओं से नफ़रत है, जो संसद में कम ही उपस्थित रहते हैं या कार्यवाहियों में कम ही भाग लेते हैं, वे 2023 में नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस समेत करीब 20 विपक्षी दलों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं, बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए। 

ये भी पढे़ं- राज्यसभा के लिए कमल और लोकसभा के लिए मोर से प्रेरित कालीन किए गए तैयार

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: जानिए मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकियों के फोटो लेकर सड़कों की खाक क्यों छान रही पुलिस 
Lucknow News : अटल स्वास्थ्य मेले में  22,875 लोगों को मिला निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ 
केजरीवाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने दी शिकायत, लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप
पीलीभीत: 12 टीमें तलाशेंगी सुराग...जिले में कौन था आतंकियों का मददगार, किस-किस से है कनेक्शन
Unnao में सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूटपाट: तमंचे के बल पर सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूटा, दो बाइकों पर सवार थे आरोपी
Kanpur में कार ने अधेड़ को 25 मीटर तक घसीटा, मौत, चालक ने 10 दिन पहले खरीदी थी कार, जानिए पूरा मामला