बहराइच: तेज आंधी के साथ शुरू हुई रिमझिम बारिश, गर्मी से जिले वासियों को मिली निजात

बहराइच: तेज आंधी के साथ शुरू हुई रिमझिम बारिश, गर्मी से जिले वासियों को मिली निजात

बहराइच, अमृत विचार। जनपद में शनिवार दोपहर में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। गर्मी से परेशान जनपदवासियों को निजात मिली। बारिश के चलते सड़कों पर जल भराव भी हो गया। जिले में शनिवार की सुबह तेज धूप से हुई। लोग तेज धूप से अपने को बचाते दिखे। दोपहर एक बजे से अचानक तेज आंधी चलने लगी। 

cats

आंधी के दौरान बारिश शुरू हो गई। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। गर्मी से परेशान लोगों को निजात मिली। रिमझिम शुरू हुई बारिश आधे घंटे बाद और तेज हो गई। बारिश के चलते शहर की सड़कों पर पानी भर गया। आंधी और पानी के चलते अंधेरा छा गया। आवागमन करने वाले लोगों को कम दृश्यता के चलते वाहन के लाइट जलाकर चलना पड़ा।

cats

 घंटाघर और अस्पताल मार्ग पर बारिश के चलते जाम लग गई। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। तीन दिनों से हो रही बारिश से गन्ना, मक्का, उर्द और के साथ सब्जियों में भिंडी, लौकी, कद्दू, परवल को फायदा होगा। कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विनायक शाही ने बताया कि बारिश फसलों के लिए अच्छा है। अभी और बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें -लखनऊ में घने काले बादलों ने डाला डेरा, तेज आंधी और बारिश से गिरा तापमान