लखनऊ : डूडा की सहायक परियोजना अधिकारी लालिमा शर्मा निलंबित, आवास आवंटन में 80 हजार रूपये रिश्वत लेने का आरोप

लखनऊ : डूडा की सहायक परियोजना अधिकारी लालिमा शर्मा निलंबित, आवास आवंटन में 80 हजार रूपये रिश्वत लेने का आरोप

लखनऊ, अमृत विचार। डूडा (डिस्ट्रिक्ट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी) की सहायक परियोजना अधिकारी (संविदा) लालिमा शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। लालिमा शर्मा को सूडा (स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी) निदेशक डॉ. अनिल कुमार के आदेश पर निलंबित किया गया है। लालिमा शर्मा पर आवास आवंटन में अवैध वसूली करने का आरोप लगा है।

दरअसल, डूडा लखनऊ की सहायक परियोजना अधिकारी (संविदा) लालिमा शर्मा पर आरोप है कि बरावन कलां स्थित हयात नगर निवासी अशोक कुमार से आवास आवंटन के नाम पर करीब 80 हजार रूपये लिये हैं। इसकी शिकायत पीड़ित ने परियोजना अधिकारी डूडा से की थी। जिसके साथ सहायक परियोजना अधिकारी लालिमा शर्मा से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई है। जिसकी जानकारी लखनऊ डीएम को दी गई। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

बताया जा रहा है कि लालिमा शर्मा के इस कार्य से सरकार की छवि धूमिल हुई है, साथ ही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी जरूरतमंदों को नहीं मिल पाया है। जिसके चलते लालिमा शर्मा को अभी निलंबित किया गया है और सूडा मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इसके अलावा विभागीय कार्रवाई की संतुति भी की गई है।

5 (23)

ये भी पढ़ें -लखनऊ में घने काले बादलों ने डाला डेरा, तेज आंधी और बारिश से गिरा तापमान

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा