Bareilly: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, नशीला पदार्थ भी पिलाया

Bareilly: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, नशीला पदार्थ भी पिलाया

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। प्रेमी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। भाई ने पुलिस से शिकायत की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस पर उसने एडीजी से शिकायत की तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

बारादरी के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी बहन के प्रेम संबंध चक सकलैन नगर निवासी नाजिम से थे। नाजिम ने शादी का झांसा देकर उसकी बहन से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। निकाह का दबाव बनाने पर आरोपी नाजिम टालमटोल करने लगा। 10 अप्रैल को जब बहन ने दबाव बनाया तो नाजिम ने उसे अपने घर भेज दिया।

आरोप है कि वहां पर नाजिम की मां, बहन, और भाभी मौजूद थीं। जब उसकी बहन ने निकाह की बात कही सभी ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे उसकी बहन की हालत बिगड़ गई। शोर सुनकर मोहल्ले के कई लोग आए गए और उन्होंने सूचना दी। इसके बाद युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें- यात्रियों को मिलेगी राहत, अब बरेली जंक्शन पर रुकेगी जम्मूतवी वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन

ताजा समाचार