हल्द्वानी: जिले में 11.3 एमएम बारिश, अंधड़ से 13 भवन क्षतिग्रस्त

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंगलवार रात तेज अंधड़ के साथ आई झमाझम बारिश ने नैनीताल जिले में जमकर कहर ढाया। अंधड़ से तहसील नैनीताल, खनस्यूं व धारी में करीब 13 भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं लालकुआं में एक झोपड़ी की छत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है।
जिला आपदा प्रबंधन के मुताबिक तहसील नैनीताल (स्नो व्यू) में 10 एमएम, हल्द्वानी 26 एमएम, कोश्याकुटोली 3 एमएम, धारी 5 एमएम, रामनगर 5 एमएम, कालाढूंगी 30 तथा मुक्तेश्वर में 5.6 एमएम बारिश हुई है। अंधड़ से तहसील नैनीताल के नगारीगांव में हरीश चंद्र व महेंद्र कुमार, बेलुवाखान में मान सिंह, चौपड़ा में मुन्नी देवी तथा जंगलिया गांव में मोहन राम के आवासीय भवन की छत क्षतिग्रस्त हुई है।
वहीं नाइसेला में तारा दत्त उप्रेती के मकान में पेड़ गिरने से मकान को नुकसान हुआ है। तहसील खनस्यूं के ग्राम चमोली में कुंदन सिंह, हेमा देवी, ग्राम गरगढ़ी मल्ली में गंगा सिंह, दीवान सिंह, ग्राम पटरानी में शेरी राम तथा ग्राम खनस्यू में प्रदीप कुमार के मकान की छत क्षतिग्रस्त हुई है।
धारी तहसील के अंतर्गत ग्राम बबियाड़ में शिवराम के आवासीय भवन की छत क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं, लालकुआं में खीला रावत की झोपड़ी की छत को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।