Malaysia Masters : किदांबी श्रीकांत-पीवी सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स के दूसरे चरण में बनाई जगह, अब इन खिलाड़ियों से होगा मुकाबला
कुआला लंपुर। किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु ने बुधवार को मलेशिया मास्टर्स में अपने अभियान की ज़ोरदार शुरुआत करते हुए टूर्नामेंट के दूसरे चरण में जगह बना ली। श्रीकांत ने 37 मिनट चले पहले चरण के मुकाबले में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को आसानी के साथ 21-12, 21-16 से हराया।
सिंधु को पहला गेम आसानी से जीतने के बाद थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वह डेनमार्क की लिने क्रिटोफरसन को 21-13, 17-21, 21-18 से हराने में सफल रहीं। अगले चरण में श्रीकांत का सामना इस साल इंडिया ओपन जीतने वाले थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न से होगा। श्रीकांत और वितिदसर्न इससे पहले तीन बार आमने-सामने आ चुके हैं और थाईलैंड के खिलाड़ी ने तीनों बार बाज़ी मारी है। सिंधु शीर्ष-16 में जापान की आया ओहोरी से भिड़ेंगी। यह ओहारी के खिलाफ सिंधु का 13वां मुकाबला होगा।
जापानी शटलर के खिलाफ सिंधु का 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। इसी बीच, मंगलवार को मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करने वाली अश्मिता चालिहा और युवा शटलर आकर्षि कश्यप पहले चरण में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। अश्मिता को विश्व नंबर 10, चीन की हान यू ने 21-17, 21-17 से हराया। आकर्षि अपने मुकाबले में विश्व चैंपियन अकाने यामागूची से 21-17, 21-17 से हार गयीं। दिन के आगामी मैचों में मालविका बंसोड़, एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन अपने-अपने पहले चरण के मुकाबलों के लिये कोर्ट में उतरेंगे।
ये भी पढ़ें : WTC Final 2023 : एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा- एशेज और डब्ल्यूटीसी फाइनल में डेविड वॉर्नर की होगी बड़ी भूमिका