वाराणसी : काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद जीएसटी संग्रह में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि
अमृत विचार, वाराणसी । काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद सिर्फ वाराणसी ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के व्यापार और कारोबार में बढ़ोतरी हो रही है। इसका असर राजस्व संग्रह में भी दिखने को मिल रहा है। वाराणसी में एसजीएसटी व सीजीएसटी संग्रह में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति का अहम रोल रहा है। दरअसल, जीरो टॉलरेंस नीति से उत्तर प्रदेश अपराध से पूरी तरह से मुक्त हो गया है, जिससे व्यापारियों की संख्या बढ़ रही है।
श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन और वाराणसी में विकास कार्यों से कारोबारियों के कारोबार में खूब बढ़ोत्तरी हो रही है। काशी में पर्यटकों के रिकॉर्ड आमद का सकारात्मक असर भी व्यापार में देखने को मिल रहा है। जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर प्रिंस कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 (जुलाई से मार्च) से 2022-23 तक एसजीएसटी व सीजीएसटी में उतरोत्तर वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद वाराणसी, चंदौली और गाज़ीपुर में जीएसटी व सीजीएसटी संग्रह काफी बढ़ा है, जिसका संकेत है कि व्यापार व उद्योग में बढ़ोत्तरी हो रही है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : प्रतीक्षा और अनिरुद्ध ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर का नाम किया रोशन