प्रयागराज : प्रतीक्षा और अनिरुद्ध ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर का नाम किया रोशन

प्रयागराज : प्रतीक्षा और अनिरुद्ध ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर का नाम किया रोशन

अमृत विचार, प्रयागराज । शहर के दो होनहारों ने आईएएस बनकर प्रयागराज और अपने परिवार का नाम रौशन किया है। प्रयागराज के मलखानपुर की प्रतीक्षा सिंह ने सिविल सेवा परीक्षा मे 52वीं रैंक प्राप्त किया है। प्रतीक्षा का पूरा परिजन आज इस खबर से बेहद खुश हैं, बता दें इन दिनों पूरा परिवार दिल्ली में रह रहा है।

वहीं प्रयागराज के टैगोर टाउन के रहने वाले अनिरुद्ध पांडेय का भी चयन आईएएस के पद पर हुआ है। अनिरुद्ध पांडेय ने भी 64वीं रैंक हांसिल कर अपने शहर का नाम किया है। अनिरुद्ध 2019 से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे। अनिरुद्ध पांडेय के पिता आदर्श पांडेय रिटायर्ड इंजीनियर हैं। छोटी बहन यशी एमबीबीएस फाइनल ईयर में है जबकि छोटा भाई अनिमेष 12वीं पास कर चुका है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : 26 व 27 को होगा पार्षदों व महापौर का शपथग्रहण