दरभंगा : आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
दरभंगा। बिहार में दरभंगा ज़िले के बिरौल अंचल के जगदीशपुर गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये हैं। बिरौल अंचल के अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण ने बताया कि चार युवक आज सुबह मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी और बारिश से बचने के लिए मवेशियों के अनाज रखने के लिये बने एक झोपड़ी में चले गये।
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: अमरावती में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, सात घायल
तभी वहीं आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक पूरी तरह जल गये जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि दो युवक घायल हो गये। श्री कर्ण ने बताया कि घायल युवकों का इलाज बिरौल रेफ़रल अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान जगदीशपुर गांव के आनंद सहनी एवं कहुआ गांव के नीतीश राम के रूप में हुए है। उन्होंने बताया कि ज़िलाधिकारी के निर्देश पर दोनों मृतक के परिवार को तत्काल चार-चार लाख रुपए के अनुदान राशि का चेक उपलब्ध करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत, 22 घायल