घर आवंटन में बच्चियों वाले परिवारों को तरजीह दें : केरल मानवाधिकार आयोग
तिरुवनंतपुरम। केरल मानवाधिकार आयोग (केएचआरसी) ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि ‘लाइफ मिशन’ योजना के तहत घरों के आवंटन के समय ऐसे गरीब बेघर परिवारों को तरजीह दी जाए, जिनके यहां बच्चियां हैं।
केएचआरसी ने एक बयान में कहा कि आयोग ने एक महिला की शिकायत पर यह निर्देश दिया है, जिसने परियोजना के तहत घर का आवंटन करने में तरजीह देने की मांग की थी।
बयान के मुताबिक, आयोग के प्रमुख न्यायमूर्ति एंटनी डॉमिनिक ने ‘लाइफ मिशन’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को निर्देश दिया कि वह शिकायतकर्ता को घर आवंटन के संबंध में वेल्लरडा ग्राम पंचायत के सचिव की ओर से भेजे गए पत्र के मद्देनजर तत्काल आधार पर फैसला लें। केएचआरसी ने ग्राम पंचायत को भी निर्देश दिया कि वह ‘लाइफ मिशन’ की ओर से लिए जाने वाले फैसले पर कार्रवाई करने में देर न करे।
ये भी पढ़ें- MCD स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए पुनर्मतदान का महापौर का फैसला खारिज