गोंडा : डीजे से लदे पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

 गोंडा : डीजे से लदे पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

अमृत विचार, गोंडा । रविवार की रात एक डीजे वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार ठोकर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।

उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के प्रभावती सिंह फिलिंग सेंटर के सामने उमरी बेलसर मार्ग पर डीजे लदे हुए अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। इस बावत थानाध्यक्ष संजीव वर्मा ने बताया कि लल्लू पुत्र श्यामू (28) निवासी सुब्बा पुरवा थाना उमरी व इनके ससुर करिया (60) निवासी बनगांव की मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े - लखनऊ : पीएसी को साथ ले चलाया चेकिंग अभियान, 21 बिजली चोर पकड़े