रुद्रपुर: अभिरुचि के अनुसार ही उच्च शिक्षा के लिए करें विषय का चयन 

डीएम ने अभिभावक के तौर पर 50 छात्राओं को दी विभिन्न विषयों की जानकारी

रुद्रपुर: अभिरुचि के अनुसार ही उच्च शिक्षा के लिए करें विषय का चयन 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

रुद्रपुर, अमृत विचार। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत घर की पहचान लाडली के नाम शीर्षक एवं कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी ने कक्षा 12 में पढ़ रही जीजीआईसी फाजलपुर महरौला की 50 छात्राओं को अभिभावक के तौर पर उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी और समझाया। साथ ही अभिरुचि के अनुसार ही उच्च शिक्षा के लिए विषय का चयन करने और व्यावसायिक क्षेत्र का चुनाव करने को कहा।

शुक्रवार को अब्दुल कलाम आजाद सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य के अनुरूप ही तैयारियों में पूरी तन्मयता से जुटा जाए। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। सभी को अनुशासित रहते हुए समयबद्धता एवं पूरी तन्मयता से कार्य करना होगा। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने सभी छात्राओं से उनकी रुचि के संबंध में वार्ता की।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक क्षेत्र में कैरियर बनाने संबंधित जानकारी दी गई। पुलिस उपाधीक्षक अनुष्का बडोला ने पुलिस विभाग में कॅरियर बनाने संबंधित जानकारी दी गई। उप शिक्षाधिकारी गुंजन अमरोही ने शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने संबंधित जानकारी दी गयी। मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी ने कृषि के क्षेत्र में कॅरियर बनाने एवं अधिशासी अभियंता पेयजल मृदुला सिंह इंजीनियरिंग क्षेत्र में कॅरियर बनाने के संबंध में जानकारी दी। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने भी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान छात्राओं को स्कूल बैग, डायरी एवं काफी मग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो सहित वितरण किया गया। इस अवसर पर बाल विकास अधिकारी आशा नेगी, सुपरवाइजर लीला परिहार, नीलम नाथ, जिला समन्वयक जया नेगी, परियोजना सहायक मेघा यादव, जीजीआईसी फाजलपुर महरौला रुद्रपुर की प्रधानाचार्य व शिक्षक आदि मौजूद रहे।