ADANI GROUP पर लगे आरोपों को लेकर नियामकीय असफलता का निष्कर्ष निकालना संभव नहीं: समिति 

ADANI GROUP पर लगे आरोपों को लेकर नियामकीय असफलता का निष्कर्ष निकालना संभव नहीं: समिति 

नई दिल्ली। अडाणी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए गठित एक विशेषज्ञ समिति ने कहा कि शेयर की कीमतों में हेराफेरी के आरोपों की जांच में नियामकीय स्तर पर असफलता का निष्कर्ष निकालना संभव नहीं है। अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडाणी समूह के बारे में लगाये गये आरोपों की जांच के लिये उच्चतम न्यायालय ने इस समिति का गठन किया था।

समिति ने समूह की संबंधित इकाइयों के बीच लेनदेन के खुलासे के संबंध में भी यह बात कही। विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 24 जनवरी को जब हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट पेश की, उसके बाद भारतीय शेयर बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आया।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर ‘शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। हालांकि समूह ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से आधारहीन बताया है। 

ये भी पढ़ें : आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है नया संसद भवन : लोकसभा की डिजाइन मयूर और राज्यसभा की कमल के समान