मुरादाबाद: मजदूर के घर में घुसकर परिवार को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद: मजदूर के घर में घुसकर परिवार को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में सोमवार रात रंजिश के चलते एक परिवार के लोगों ने मजदूर के घर हमला बोल दिया। आरोपियों ने मजदूर और उसकी पत्नी-बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पिता-पुत्रों समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना कटघर के देहरी गांव चौराहा बसंत विहार कालोनी निवासी हरिओम मजदूरी करता है। हरिओम ने दी तहरीर में बताया कि उसके घर के पास स्थित मंदिर के बाहर बैठकर कुछ लोग नशा करते हैं। बीते दिनों हरिओम ने इस पर ऐतराज किया था।

 तभी से आरोपी रंजिश मानते थे। बताया कि सोमवार रात वह काम से आने के बाद घर पर लेटा था। उसी दौरान आरोपी विक्की, भाई शीशांत, पिता खेमपाल सिंह और अनिल लाठी-डंडे लेकर आ गए और मारपीट करने लगे। 

बीच बचाव कराने आई बेटी मोनिका व पत्नी सुनीता से भी आरोपियों ने मारपीट की। शोर सुनकर लोग एकत्रित हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। कटघर थाना एसएचओ राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: युवती से दुष्कर्म में आरोपी पिता-पुत्र तीन के खिलाफ रिपोर्ट