हल्द्वानी: गेट पर रखा रजिस्टर बताएगा प्राध्यापकों की दिनभर की उपस्थिति
.webp)
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में प्राध्यापको की दिनभर की उपस्थिति दर्ज करने के लिए मुख्य गेट पर भी रजिस्टर रख दिया गया है। प्राध्यापकों को दिन में कॉलेज से बाहर जाने और आने पर इसमें साइन करने होंगे। माह भर की रिपोर्ट तैयार कर अनावश्यक देर तक बाहर रहने वाले प्राध्यापकों का डाटा तैयार कर निदेशालय को भेजा जाएगा।
दरअसल महाविद्यालय में सुबह और शाम बायोमैट्रिक मशीन से प्राध्यापकों की उपस्थिति दर्ज होती है। दिन में प्राध्यापक कॉलेज परिसर में उपस्थित हैं या नहीं बायोमैट्रिक मशीन से जानकारी नहीं मिल रही थी। दिन में निगरानी के लिए अब गेट पर भी रजिस्टर रख दिया गया है।
प्राध्यापकों को गेट से बाहर जाने और अंदर आने पर इसमें साइन करना होगा। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि मुख्य गेट पर एक रजिस्टर रख दिया गया है। इसमें परिसर से बाहर जाने और अंदर आने पर प्राध्यापकों को साइन करना होगा। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयारी की जाएगी। यदि कोई प्राध्यापक अनावश्यक बार-बार कॉलेज परिसर से बाहर जाता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बकायदा इसकी रिपोर्ट निदेशालय और शासन को भेजी जाएगी।