श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद के लिए थिंक टैंक की स्थापना करेगा आईआईएम कोझिकोड 

श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद के लिए थिंक टैंक की स्थापना करेगा आईआईएम कोझिकोड 

कोझिकोड (केरल)।  केरल के कोझिकोड स्थित 'भारतीय प्रबंध संस्थान' (आईआईएम-के) ने एक थिंक टैंक 'सेंटर फॉर एम्प्लॉयमेंट रिलेशंस एंड लेबर स्टडीज' (सीईआरएलएस) की स्थापना की घोषणा की है जो श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की आर्थिक स्थिति में बदलाव लाने में मदद करेगा।

संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने बताया कि सहकारी रोजगार संबंधों के माध्यम से स्थायी संगठन बनाने के लिए सीईआरएलएस उत्कृष्टता केंद्र होगा। चटर्जी ने संस्थान द्वारा जारी एक बयान में कहा, "इस केंद्र का बड़ा उद्देश्य स्थायी उद्यमों का समर्थन करते हुए औपचारिक नौकरियों के अनौपचारिक होने से रोकने के लिए साथी शिक्षाविदों, विचारकों, सरकार और निगमों के विचारों को एक साथ लाएगा। इसके अतिरिक्त, केंद्र निष्पक्ष श्रम मानकों को बनाए रखने के लिए संगठनों के साथ मिलकर काम करेगा।

" बयान में कहा गया है कि सीईआरएलएस का नेतृत्व आईआईएम-के में मानव संसाधन प्रबंधन क्षेत्र के प्रोफेसर मनोरंजन ढल करेंगे। ढल ने एक बयान में कहा कि कामकाज में बढ़ती तकनीकी हिस्सेदारी ने श्रमिक वर्ग के लोगों के बीच जीवन की गुणवत्ता में भारी अंतर पैदा कर दिया है। सीईआरएलएस देश में श्रम से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए हर साल एक नियमित श्रम सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहा है और इसका पहला सम्मेलन अगले साल जनवरी में होगा। 

ये भी पढ़ें : देबोलीना बनीं त्रिपुरा की पहली महिला लोको पायलट 

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद