मुरादाबाद : डेंगू की रोकथाम के लिए निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक
अपने आसपास न जमा होने दें पानी, डेंगू की रोकथाम को बरतें सावधानी

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर रैली निकालकर जागरूक करते सहायक जिला मलेरिया अधिकारी प्रदीप रावत व अन्य।
मुरादाबाद, अमृत विचार। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय की ओर से महानगर में रैली निकाली गई। सहायक जिला मलेरिया अधिकारी प्रदीप रावत के नेतृत्व में कार्यालय परिसर से निकली रैली इंपीरियल चौराहा, बुध बाजार आदि क्षेत्रों से होकर वापस लौटी। सहायक जिला मलेरिया अधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाई और स्वयं इसमें शामिल होकर लोगों को जागरूक किया।
जिला मलेरिया अधिकारी पीएन यादव ने बताया कि डेंगू नियंत्रण के लिए मच्छर के लार्वा न पनपने देने के उपाय लोगों को बताए गए। रैली में माइक से कर्मचारियों ने लोगों को डेंगू बुखार के कारण, बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी दी गई। एंटीलार्वा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बारिश के बाद मच्छर के लार्वा तेजी से पनपते हैं। इसलिए जलभराव रोकने के लिए उपाय जरूरी है। लंबी घास की कटाई, नालियों में एंटी लार्वा दवा के छिड़काव कराते हैं। गोष्ठी व रैली के माध्यम से लोेगों को जागरूक किया गया।
ये भी पढ़ें : National Dengue Day 2023 : डेंगू भी कोरोना की ही तरह गंभीर, बरतें सतर्कता