Khatima News : दो माह से पेंशन न आने से राज्य आंदोलनकारी परेशान, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन 

Khatima News : दो माह से पेंशन न आने से राज्य आंदोलनकारी परेशान, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन 

खटीमा, अमृत विचार। मार्च व अप्रैल की पेंशन अभी तक न मिलने से आक्रोशित राज्य आंदोलनकारियों ने एसडीएस रवींद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा है कि दो माह की पेंशन न आने से आंदोलनकारी परेशान हैं। उन्होंने डीबीटी के माध्यम से पेंशन स्वीकृत कराने की मांग उठाई।

सोमवार को राज्य आंदोलनकारी हरीश चंद्र मथेला, राम सिंह डांगी, हरीश चंद्र सुयाल, उमेद चंद,त्रिलोक सिंह जेठी, शिव शंकर भाटिया,मो. बदर सिददीकी, अर्जुन चौहान, सुरेंद्र गुप्ता आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि आंदोलनकारियों को मार्च व अप्रैल की पेंशन अभी तक तहसील में उपलब्ध नहीं हुई है। 

इससे आंदोलनकारियों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने तत्काल पेंशन दिलाने व डीबीटी के माध्यम से पेंशन की व्यवस्था पर जोर दिया है कहा है कि इससे उनको तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस दौरान अनेक आंदोलनकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Ramnagar News : 120 साल पुरानी मजार को प्रशासन ने किया ध्वस्त, ग्रामीणों ने काटा हंगामा, पुलिसबल रहा तैनात

ताजा समाचार