Nikay Chunav: Etawah में चुनाव में जीते प्रत्याशी नेताजी को कर रहे नमन, आस्था और श्रद्धा का नया संगम बनी समाधि
UP Nikay Chunav 2023 इटावा में चुनाव में जीते प्रत्याशी नेताजी को नमन कर रहे।

UP Nikay Chunav 2023 इटावा में चुनाव में जीते प्रत्याशी नेताजी को नमन कर रहे। आस्था और श्रद्धा का नया संगम नेता जी की समाधि बनी।
इटावा, अमृत विचार। UP Nikay Chunav 2023 समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता जी मुलायम सिंह यादव की समाधि आस्था और श्रद्धा का नया संगम बन गई है। नगर पालिका परिषद के चुनावो में जीत कर आ रहे समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधि नेता जी की समाधि पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन कर रहे हैं।
इटावा के वरिष्ठ पत्रकार हेमकुमार शर्मा कहते है कि समाजवादी जिस तरह उनकी समाधि स्थल सैफई जाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं, उससे स्पष्ट हो गया है कि नेताजी समाजवादियों के लिए भगवान हैं।
संयोगवश समाधि स्थल पर जो सच्चे मन से उनका आशीर्वाद पाकर सफलता पाता है उससे उनका भगवान की भांति विश्वास और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। इटावा नगर पालिका परिषद से निर्वाचित हुई समाजवादी पार्टी की चेयरमैन ज्योति गुप्ता अपनी जीत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से मिलकर सीधे सैफई स्थित नेताजी की समाधि स्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने नेता जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनको ना केवल नमन किया बल्कि अपने जीत का सारा श्रेय नेताजी की आदर्शवादी नीतियों को दिया।
मैनपुरी जिले की करहल नगर पालिका सीट से विजयी हुए मोहम्मद नईम भी नेता जी की समाधि पर उन्हें नमन करने के लिए पहुंचे। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव कहते हैं कि नेताजी मुलायम सिंह यादव उनके लिए किसी मायने में भगवान से कम नहीं है। नेता जी ने अपने काल में हम समाजवादियों को जो रास्ता दिखाया है वह ना केवल बेहतर है बल्कि गरीबों मजदूरों किसानों के जीवन उत्थान की दिशा में एक विकास परक सोच रखता है।
नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधि मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव में चर्चा के केंद्र में आई। जहां डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी और नामांकन के वक्त पूरे परिवार के साथ जाकर के उन्हें नमन कर उनका आशीर्वाद लिया। दूसरी ओर नेता के शिष्य माने जाने वाले भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य ने नेता जी की समाधि पर जाकर के उन्हें नमन करके श्रद्धांजलि अर्पित की।