चीन ने जासूसी के आरोपों में अमेरिकी नागरिक को उम्रकैद की सुनाई सजा

चीन ने जासूसी के आरोपों में अमेरिकी नागरिक को उम्रकैद की सुनाई सजा

बीजिंग। चीन ने जासूसी के आरोपों में सोमवार को अमेरिका के 78 वर्षीय नागरिक को उम्रकैद की सजा सुनाई। हांगकांग में स्थायी नागरिक का दर्जा रखने वाले जॉन शिंग-वान लेयुंग को दक्षिणपूर्वी शहर सुझोउ में 15 अप्रैल 2021 को हिरासत में लिया गया था। 

ये भी पढ़ें : मेक्सिको के उत्तरी क्षेत्र में मालवाहक ट्रक और वैन की भीषण टक्कर में 26 लोगों की मौत 

शहर की एक अदालत ने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक संक्षिप्त बयान में लेयुंग की सजा की घोषणा की लेकिन आरोपों की कोई जानकारी नहीं दी। ऐसी जांच और मुकदमे बंद कमरे में चलाए जाते हैं तथा इनके बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कम जानकारी दी जाती है। अमेरिका और चीन के बीच रिश्ते व्यापार, प्रौद्योगिकी, मानवाधिकारों और क्षेत्रीय दावों को लेकर बीजिंग की बढ़ती आक्रामकता के कारण ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर हैं। 

तुर्किये में संसदीय चुनाव में 88 फीसदी मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल
तुर्किये में रविवार को हुए राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों में घरेलू स्तर पर 88 प्रतिशत और विदेशों में 45 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह जानकारी टीआरटी न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में दी है। न्यूज चैनल के मुताबिक तुर्किये में 88.19 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने मत डाले, जबकि 73 देशों और सीमा चौकियों में 45.5 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। तुर्किये में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव 14 मई को हुए हैं। तुर्किये के विपक्षी गठबंधन से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार केमल किलिकडारोग्लू को तुर्की के मौजूदा राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन का मुख्य प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा दौर ( किसी भी उम्मीदवार को 50फीसदी वोट हासिल नहीं होने पर होगा) 28 मई को निर्धारित है। 

ये भी पढ़ें :  शक्तिशाली चक्रवात मोखा ने म्यांमा में दी दस्तक, कई मकान तबाह, तीन लोगों की मौत