रुद्रपुर: कंपनी से एसी के दो महंगे पार्ट्स चुराकर ले जा रहे श्रमिक को सिक्योरिटी गार्डों ने दबोचा

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एसी निर्माता कंपनी से एसी के दो महंगे पार्ट्स चुराकर ले जा रहे श्रमिक को चेकिंग सिक्योरिटी गार्डों ने दबोच लिया। फील्ड ऑफिसर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कंपनी के फील्ड ऑफिसर सुनील मिश्रा ने तहरीर में बताया कि 13 मई की शाम को वह सुपरवाइजर के साथ कंपनी में ड्यूटी छूटने के बाद गेट दो पर सिक्योरिटी गार्ड प्रकाश और सुभाष चंद के साथ खड़ा था। तभी एक लड़का कंपनी से काम कर लौट रहा था और कमीज के अंदर कुछ सामान रखकर गेट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था।
सिक्योरिटी गार्ड के रोकने पर वह भागने लगा और लड़खड़ा कर नीचे गिर गया। जिससे उसकी कमीज में रखे दो एसी पार्ट फ्लेयर नटस नीचे गिर गए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सूरज राय निवासी आजाद नगर बताया। सुरक्षा गार्डों ने पुलिस को सूचना देकर आरोपी युवक को सुपुर्द कर दिया।