संभल: आठ में से पांच निकायों पर भाजपा का कब्जा, बसपा का सूपड़ा साफ
संभल पालिका परिषद में एआईएमआईएम ने दर्ज कराई शानदार जीत, चन्दौसी नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा को दी पटखनी

संभल, अमृत विचार : निकाय चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ में से पांच निकायों पर कब्जा जमाया है। बसपा ने अपनी पुरानी तीनों सीटें गवां दीं और खाता भी नहीं खुला। सपा ने नरौली नगर पंचायत में जीत दर्ज कराकर इज्जत बचाई तो एआईएमआईएम ने संभल जैसी बड़ी पालिका में शानदार जीत दर्ज कराकर दिग्गज राजनेताओं की हालत पतली कर दी।
पिछले निकाय चुनाव में बहजोई नगर पालिका के साथ ही गुन्नौर व सिरसी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बसपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। संभल में चुनाव के बाद चेयरमैन आरिफा शकील ने बसपा का दामन थाम लिया था। भाजपा ने चन्दौसी नगर पालिका व गवां नगर पंचायत में चुनाव जीता था। सपा ने बबराला में जीत दर्ज कराई थी। इस बार बसपा तीन में से एक भी सीट नहीं बचा पाई। सपा बबराला में हारी तो नरौली उसने जीत ली।
वहीं बहजोई नगर पालिका के साथ ही भाजपा ने सिरसी, गंवा, बबराला व गुन्नौर नगर पंचायत सहित पांच सीटों पर जीत दर्ज कराई। हालांकि चंदौसी में भाजपा प्रत्याशी को निर्दलीय उम्मीदवार लता वार्ष्णेय ने करारी पटखनी दी है।
सबसे बड़ा बदलाव मुस्लिम बाहुल्य संभल में नजर आया। यहां विधायक इकबाल महमूद की पत्नी सपा प्रत्याशी रुखसाना इकबाल व सांसद डा. बर्क समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी फरहाना को नकार कर जनता ने एआईएमआईएम की आसिया मुशीर को 22 हजार से भी ज्यादा वोट से जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें - संभल: रिश्तेदारी में आये दूसरे समुदाय के युवक ने किशोरी से किया दुष्कर्म