UP Nikay Chunav 2023 Result: प्रयागराज में खिला कमल, गणेश केसरवानी चुने गए शहर के नए मेयर
प्रयागराज/अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में संगम नगरी प्रयागराज भगवामय हो गया। अधिकतर गलियों में एक बार फिर बीजेपी का कमल खिला है। वहीं बीजेपी के गणेश केसरवानी प्रयागराज के नए महापौर चुने गए हैं। उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है।
जीत के बाद काउंटिंग स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहना कर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। गणेश केसरवानी ने जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और यूपी सरकार की नीतियों और योजनाओं की वजह से इतनी बड़ी जीत मिली है। महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए शहर का विकास प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
ट्रिपल इंजन की सरकार में शहर का विकास और तेजी से किया जाएगा। उन्होंने जीत के लिए जनता का धन्यवाद और आभार जताया। नवनिर्वाचित मेयर गणेश केसरवानी ने कहा नतीजे से साफ हो गया है कि पूरे देश में बीजेपी की लहर है। 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी निकाय चुनाव 2023: भाजपा के बागी प्रत्याशियों की जीत से हैदरगढ़ और रामनगर में तनाव की स्थिति