टीवी, अन्य मांगों को लेकर बठिंडा जेल के कैदी भूख हड़ताल पर बैठे

टीवी, अन्य मांगों को लेकर बठिंडा जेल के कैदी भूख हड़ताल पर बैठे

चंडीगढ़/बठिंडा। पंजाब की बठिंडा जेल के 52 कैदी, जिनमें अधिकांश गिरोहबाज हैं, टीवी और अन्य मांगों को लेकर पिछले चौबीस घंटे से भूख हड़ताल पर हैं। एक कैदी के वकील विक्रम आनंद ने आज यूनीवार्ता को बताया कि कैदी जेल में अमानवीय हालातका विरोध कर रहे थे।

इनकी अन्य मांगों में कॉल संख्या बढ़ाने क्योंकि वर्तमान में केवल पांच कॉल करने की अनुमति होने के कारण कैदी अपने वकील तक से बात नहीं कर सकते, कैंटीन कार्ड एक हजार रुपये तक टॉप अप कराने की अनुमति देने और चौबीसों घंटे कोठरी में बंद रखने के बजाय अन्य कैदियों की तरह जेल में खुला घूमने की अनुमति देने की मांग शामिल है। आनंद ने कहा कि कुछ और मुद्दे भी हैं।

जेल अधिकारियों का कहना है कि यह सभी कैदी ए श्रेणी के गिरोहबाज हैं। इस बीच, बठिंडा से एक रिपोर्ट के अनुसार कैदी एक पखवाड़ा पहले भी भूख हड़ताल पर गये थे, पर उ न्होंने जेल अधिकारियों के आश्वासन पर हड़ताल तुरंत समाप्त कर दी। शुक्रवार से इन कैदियों ने फिर भोजन लेने से इन्कार कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि कुछ कैदी भूख हड़ताल पर हैं।

कैदियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, भूख हड़ताल जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि जग्गू भगवानपुरिया समेत गिरोहबाज इस जेल में हैं। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई भी 10 दिन पहले तक इसी जेल में था। उसे प्रोडक्शन वारंट पर गुजरात ले जाया गया है। 

ये भी पढ़ें : कर्नाटक की जीत में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का अहम योगदान मानती है कांग्रेस

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री