अमरोहा: ब्रेन हेमरेज से हुई थी सभासद प्रत्याशी की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि

परिजनों ने एसडीएम की गाड़ी के चालक व अर्दली और उनके दो पुत्रों समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी

अमरोहा: ब्रेन हेमरेज से हुई थी सभासद प्रत्याशी की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि

हसनपुर/अमरोहा, अमृत विचार। सभासद प्रत्याशी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन हेमरेज से मौत होने की पुष्टि हुई है। जबकि प्रत्याशी के परिजन मिलीभगत कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगा रहे हैं। 

वार्ड नंबर-14 के सभासद प्रत्याशी मधुसूदन की चुनाव प्रचार के दौरान चार मई को मौत हो गई थी। परिजनों ने एसडीएम के गाड़ी का चालक व अर्दली और उनके दो पुत्रों समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली के गेट पर लाश रखकर परिजनों ने हंगामा भी किया था। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर डॉक्टरों के पैनल ने सभासद प्रत्याशी मधुसूदन का पोस्टमार्टम किया था। सभासद प्रत्याशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन हेमरेज होने से मौत होने की पुष्टि हुई है। 

रिपोर्ट में मारपीट होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। शरीर के किसी हिस्से पर भी कोई चोट के निशान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हैं। मृतक सभासद प्रत्याशी के भाई मनोज लेखपाल का कहना है कि अधिकारियों ने मिलीभगत कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को दिलवाया गया  है। अधिकारी एसडीएम के चालक व अर्दली को बचाना चाहते हैं। इस मामले में पुलिस एसडीएम के चालक व अर्दली के पुत्र को जेल भेज चुकी है। शासन के आदेश पर एसडीएम के चालक जगदीश जोशी को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: इमरान की रिहाई के बाद भी नहीं थमा बवाल, PTI कार्यकताओं से की शांति बनाये रखने की अपील