काशीपुर: विद्यार्थियों को परोसे जा रहे भोजन में नहीं मिले आवश्यक पोषक तत्व
बीईओ ने दस विद्यालयों से किया जवाब तलब, कार्रवाई की चेतावनी

कुछ दिन पूर्व शिक्षा विभाग ने कराई थी भोजन की जांच
काशीपुर, अमृत विचार। शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को परोसा जा रहे भोजन में आवश्यक पोषक तत्वों के साथ ही प्रोटीन की कम मात्रा मिलने पर दस विद्यालयों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इन स्कूलों को भविष्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
दरअसल, शिक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में विकास खंड काशीपुर के विद्यालयों-मदरसों में एनएबीएल द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में पीएम पोषण योजना के तहत स्कूलों में विद्यार्थियों को परसों जा रहे भोजन में पोषक मानकों की जांच कराई गई थी।
हाल में आई जांच रिपोर्ट में राप्रावि जैतपुर घोसी, मदरसा रजा मुस्लिम प्राथमिक, राप्रावि कटोराताल, राप्रावि रेलवे टांडा, राआप्रावि चैती फार्म, राप्रावि बांसखेड़ा कला, मदरसा रजा मुस्लिम जूनियर हाईस्कूल, जीजीआईसी काशीपुर, जीबी पंत इंटर कॉलेज, राउप्रावि सुदामालाल में छात्र-छात्राओं को दिये जाने वाले भोजन में आवश्यक पोषक मानकों के अनुरूप नहीं पाये गये हैं।
इन विद्यालयों में तैयार चावल, दाल तथा सब्जियों में ऊर्जा तथा प्रोटीन की मात्रा तय मानकों से न्यून पाई गई है। इससे स्पष्ट है कि योजना के मुख्य उद्देश्य बच्चों के पोषण स्तर में सुधार नहीं हो पा रही है। रिपोर्ट में प्रक्षलित कमियां दर्शाती है कि छात्र-छात्राओं को भारत सरकार द्वारा निर्धारित ऊर्जा एवं प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध कराने में विद्यालयों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
खंड शिक्षाधिकारी आरएस नेगी ने उक्त विद्यालयों व मदरसों के प्रधानाध्यापकों-प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भविष्य में लापरवाही बरतने पर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।