Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बिल्डिंग में घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग, छात्र नेता ने लिखा पत्र

Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बिल्डिंग में घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग, छात्र नेता ने लिखा पत्र

प्रयागराज/अमृत विचार। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग परिसर के एनसीसी ग्राउंड में निर्माणाधीन लेक्चर हॉल में चल रहे निर्माण कार्य में बुलंद इंफा द्वारा घटिया सामग्री के प्रयोग किए जाने के मामले में अधिशाषी अभियंता और अधीक्षण अभियंता केंद्रीय लोक निर्माण विभाग केंद्रीय सदन प्रयागराज से छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने पत्र लिखकर शिकायत की है।

छात्र नेता अजय यादव ने पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि परिसर के एनसीसी ग्राउंड के लेक्चर हॉल का निर्माण बुलंद इंफा द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन इस निर्माण कार्य में घाटिया सामाग्री का प्रयोग किया रहा है। राफ्ट की ढलाई में कंपनी की तरफ से बड़ा घोटाला किया जा रहा है। छात्र नेता अजय सम्राट ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पहले भी इस मामले में दो बार पत्र के माध्यम से अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

छात्र नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी इस प्रकरण में इंजीनियरिंग विभाग के कुछ अधिकारियों से ठेकेदार के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करके लाइसेंस निरस्त कराने की मांग की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को राष्ट्रपति, राज्यपाल, शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलपति, इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलाधिपति, एवं विजिलेंस कमीशन,एवं पीएमओ को भी पत्र एवं घटिया बालू गिट्टी की तस्वीरों के साथ अवगत कराया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस गंभीर मामले पर तत्काल उच्च स्तरीय जांच नही कराई गई तो छात्र उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

यह भी पढ़ें:-Imran khan Arrest: सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी को ठहराया गैरकानूनी, कहा- देश के न्यायिक प्रतिष्ठान के लिए बहुत बड़ा अपमान