MP : कटनी के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे
कटनी (मध्य प्रदेश)। प्रदेश में कटनी स्टेशन के पास बृहस्पतिवार को सीमेंट से लदी मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये। रेलवे ने यह जानकारी दी। पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने फोन पर ‘पीटीआई/भाषा’ को बताया कि हादसा दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुआ लेकिन इससे यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं हुआ क्योंकि मार्ग पर दोहरी लाइन है।
ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को जल्द मिलेंगे 1500 रुपये
उन्होंने कहा कि मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सीमेंट लेकर जा रही थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि यहां एक अतिरिक्त लाइन है इसलिए यात्री ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। प्रभावित रेल मार्ग को बहाल करने के प्रयास जारी हैं।’’ उन्होंने कहा कि न्यू कटनी जंक्शन और कटनी स्टेशन के बीच दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और प्रभावित रेल लाइन को बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़ें - टेक्सास मॉल गोलीबारी में मारी गई सिविल इंजीनियर ऐश्वर्या का शव पहुंचा हैदराबाद