नैनीताल: अल्मोड़ा-भवाली मार्ग पर निर्माणाधीन पुल में जा गिरी पिकअप, चालक की हालत गंभीर

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिकअप वाहन सुयालबाड़ी के समीप निर्माणाधीन पुल की ओर जा गिरा। दुर्घटना में वाहन चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वर्धों से लमगड़ा की ओर जा रहा पिकअप वाहन एकाएक अनियंत्रित होकर सुयालबाड़ी के समीप निर्माणाधीन पुल पर जा गिरा। दुर्घटना में वाहन चालक मोहित कुमार व साथी राकेश दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर ही फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया।
राकेश को सकुशल बाहर निकाल लिया गया पर चालक मोहित के शरीर में सरिया फंसने से उसे निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बमुश्किल सरिया को काट चालक को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में चालक का सुयालबाड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी क्वारब बालकृष्ण आर्या, आनंद राणा, प्रेम प्रकाश, अंकित सुयाल आदि मौजूद रहे।