लखनऊ: स्वार व छानबे सीट के उप चुनाव में सपा ने लगाया आरोप, कहा- मुस्लिम मतदाताओं को किया जा रहा परेशान 

लखनऊ: स्वार व छानबे सीट के उप चुनाव में सपा ने लगाया आरोप, कहा- मुस्लिम मतदाताओं को किया जा रहा परेशान 

अमृत विचार,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार को दो विधानसभा सीट स्वार और छानबे में उप चुनाव को लेकर मतदान जारी है। वहीं समाजवादी पार्टी ने मतदान को लेकर सवाल उठाए हैं। बता दें कि सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल से ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लोगों को वोट डालने को लेकर पुलिस परेशान कर रही है।

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि रामपुर की स्वार विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काज़ी में पुलिस मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने नहीं दे रही है। सपा ने आगे लिखा लिखा कि मुस्लिम मतदाताओं को बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि मतदाताओं को पुलिस पीट रही है।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर की छानबे विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर धमकाने का आरोप लगाया है। ट्वीट के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दोनों सीटों पर मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: शादी के दिन दूल्हे ने की दुल्हन की हत्या, ब्यूटी पार्लर के बहाने बुलाकर कुकरैल जंगल ले जाकर घोटा गला