बरेली: फिर सरकारी रकम भेजने में देरी, बगैर ड्रेस के स्कूल पहुंच रहे बच्चे
अभी तक डीबीटी के तहत नहीं भेजी गई अभिभावकों के खातों में धनराशि, प्रथम चरण में 2.90 लाख बच्चों को भेजा जा चुका डाटा, नामांकन प्रक्रिया जारी
बरेली, अमृत विचार : शिक्षण सत्र को शुरू हुए एक माह बीत चुका है, मगर अभी तक डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ) योजना के तहत अभिभावकों के खातों में धनराशि नहीं पहुंची है। परिषदीय स्कूलों में बगैर ड्रेस के बच्चे पहुंच रहे हैं। डीबीटी के तहत बच्चों के अभिभावकों के खातों में 1200 रुपये भेजे जाते हैं। इनमें 1100 रुपये में दो सेट यूनिफार्म, स्वेटर, जूता मौजा, बैग और 100 रुपये में स्टेशनरी की खरीदारी करनी होती है।
ये भी पढ़ें - बरेली निकाय चुनाव: मरीज की सेवा करेंगे और वोट भी डालेंगे
नए सत्र में उम्मीद थी कि किताबों की तरह ड्रेस भी बच्चों को समय पर मिल जाएगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। विभागीय अफसरों के अनुसार अभी स्कूलों में बच्चों का नामांकन चल रहा है। शुरुआती चरण में 2 लाख 90 हजार बच्चों का डाटा शासन को भेज जा चुका है।
हालांकि, नए नामांकित बच्चों का डाटा तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों का कहना है कि नामांकन कराने आ रहे बच्चों के आधार सहित कई दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई जा रही है। उन्हें ठीक कराया जा रहा है।
बच्चों का डाटा भेजा जा चुका है। इस माह के अंत तक डीबीटी के तहत अभिभावकों के खातों में धनराशि पहुंच जाएगी।- विनय कुमार, बीएसए
ये भी पढ़ें - बरेली: जमीन की खातिर अपनों ने ही दे दिया दगा, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार