रामपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर की टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/पटवाई, अमृत विचार। सोमवार देर रात पटवाई थाना क्षेत्र के मतवाली गांव के मोड़ पर डंपर और  लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली  की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसके बाद ट्राली अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। लकड़ी के नीचे दो लोग दब गए और चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लकड़ियों के नीचे दबकर किसान सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो  घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  

हादसा शाहबाद-पटवाई मार्ग पर सोमवार देर रात का है। शाहबाद थाना क्षेत्र गांव ओसी पिस्तोर निवासी आरिफ पेशे से किसान था। वह अपने एक साथी के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में लकड़ी भर देर रात को रामपुर की ओर आ रहा था। मतवाली गांव के मोड़ पर डंपर और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने सामने से टक्कर हो गई।हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। जिसके नीचे तीनों लोग दब गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आ गई।

उसके बाद किसी तरह से चारों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। भोजीपुरा जनपद बरेली निवासी डंपर चालक इकबाल (26) वर्षीय तथा ट्रैक्टर पर सवार शाहबाद क्षेत्र के रहने वाले किसान आरिफ (23) को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में डंपर हेल्पर साबिर निवासी गांव रत्ना थाना भोजीपुरा तथा शाहबाद क्षेत्र के गांव परोता का रहने वाला ट्रैक्टर चालक धीर सिंह यह दोनों गंभीर रूप घायल हो गए  उनका इलाज चल रहा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।   दोपहर के बाद मोर्चरी पर परिजन भी आ गए। उनका रो- रोकर बुरा हाल है। सूचना पर डंपर मालिक भी रात में ही जिला अस्पताल पहुंच गया। बाद में साबिर हेल्पर को उपचार के लिए बदायूं के निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है।

कुछ देर तक लकड़ियों के नीचे से चीखता रहा किसान 
देर रात को हुए हादसे के बाद ट्रैक्टर- ट्राली अनियंत्रित हो जाने के बाद एक गड्ढे में जाकर पलट गई थी। जिसके बाद किसान आरिफ उसी के नीचे चीखता -चिल्लाता रहा,लेकिन जब तक उसको मदद मिली उसकी सांसे रुक चुकी थीं। पटवाई रोड पर देर रात को डंपर और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में आमने-सामने की भिड़त हो गई थी। जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमे बैठा किसान उन लकड़ियों के नीचे दब गया। हादसे के बाद वह चीखता रहा,किसी तरह से राहगीरों ने उसको बाहर निकाला,लेकिन जब तक वह मर चुका था।इसके बाद  जेसीबी से लकड़ियों को हटवाकर किसान के शव को बाहर निकाला गया।

करीब डेढ़ घंटे तक डंपर में फंसा चालक
शाहबाद-पटवाई रोड पर सोमवार रात को इतना भयंकर हादसा हुआ कि हादसे के बाद डंपर चालक करीब डेढ़ घंटे तक उसमें ही फंसा रहा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद क्रेन को बुलाकर डंपर को एक किनारे लगवाया गया और डंपर  के अंदर से  चालक को बाहर निकाला।लेकिन जब तक उसकी मौत हो गई थी। हादसे के बाद डंपर चालक अपनी जान की लोगों से  भीख मांगता रहा,लेकिन हादसा इतना भयानक था कि चालक डंपर के अगले हिस्से में फंस गया। पुलिस और ग्रामीणों ने   उसको निकालने का काफी प्रयास किया,लेकिन जब बात नही बनी,तो क्रेन को बुलाकर डंपर को एक किनारे लगाकर उसके बाद चालक को किसी तरह से बाहर निकाला गया। पुलिस की माने तो करीब डेढ़ घंटे तक वह डंपर में ही फंसा रहा,जहां उसकी मौत हो गई।

आरिफ की पत्नी ने आठ दिन पहले बच्चा,तो अब पति को खोया
आरिफ की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।उसके परिजनों का कहना है कि आठ दिन पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया था। उसकी बीमारी के चलते मौत हो गई। परिजन उस घटना को अभी तक भुला नहीं सके थे कि देर रात को  हुए हादसे में अब महिला के पति की मौत हो जाने के बाद उसका और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी जिदंगी ही उजड़ गई।

जिले में धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, एआरटीओ विभाग द्वारा ऐसे वाहनों पर नही होती कार्रवाई

रामपुर। जिले में धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं लेकिन एआरटीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे इन चालकों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।रात के अंधेरे में वाहन दौड़ते रहते हैं।
जिले भर में धड़ल्ले से हाइवे से लेकर गली मोहल्लों तक ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं जिसको पुलिस प्रशासन और एआरटीओ तक इन वाहनों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा है। इन ओवर लोड वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं यह चालक लोगों को सड़क पर मौत बांट रहे हैं। रात 12 बजे के बाद राम-रहीम पुल से ओवर लोड वाहन दौड़ना शुरू हो जाते हैं मुख्य चौराहों पर बैठी पुलिस भी इन वाहनों को रोकने का प्रयास तक नही करती है। इन ओवरलोड वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। कुछ माह पहले टांडा में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा दढ़ियाल में भी हुए हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की जान चली गई थी जोकि, सभी एक शादी समारोह से लौटकर वापस आ रहे थे। उसके बाद भी एआरटीओ विभाग द्वारा कोई कार्रवाई  नही की जा रही है। पटवाई रोड पर भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। कुछ दिन पहले पनवड़िया के पास भी एक ट्रक के नीचे आकर बाइक सवार की मौत हो चुकी है।
 
डंपर और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत हो जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। अभी तक किसी ओर से कोई तहरीर नही आई है।- हरेंद्र यादव,पटवाई

ये भी पढ़ें:- मैंने स्वार वालों के लिए कढ़ाई में दूध खौलाकर रखा था, मलाई चाट गई बिल्ली :आजम

संबंधित समाचार