Khatima News: संदिग्ध हालत में युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर
On
.jpg)
खटीमा, अमृत विचार। एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ गई। जिसे 108 सेवा ने नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, नगर निवासी 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने 108 सेवा को सूचना दी। जहां डॉ. अब्बास ने उसका प्राथमिक इलाज किया। उसकी हालत में सुधार न होने पर तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहरीला पदार्थ खाने के कारण अज्ञात बताया गया।
यह भी पढ़ें- Kashipur News: किशोरी को अगवा कर परिवार पर हमला, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज