बरेली: अलीगंज के खैलम गांव में रंजिशन रखे गए थे देसी बम, दो गिरफ्तार
बरेली/अलीगंज (राजपुरकंला), अमृत विचार। खैलम गांव में किसान के घर देसी बम रखने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने किसान के परिवार के दो लोगों की हत्या करने के मकसद से उनके घरों में देसी बम रखे थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 16 देसी बम बरामद …
बरेली/अलीगंज (राजपुरकंला), अमृत विचार। खैलम गांव में किसान के घर देसी बम रखने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने किसान के परिवार के दो लोगों की हत्या करने के मकसद से उनके घरों में देसी बम रखे थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 16 देसी बम बरामद किए हैं। बम निरोध दस्ते ने सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया है। इस मामले में अभी एक अन्य आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सोमवार को एसएसपी ऑफिस में हुई प्रेसवार्ता में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 22 अगस्त को अलीगंज थाना प्रभारी उदयवीर सिंह को सूचना मिली थी कि खेलम गांव के खान सिंह मौर्य के घर से सुतली बम है। पुलिस ने वहां छापा मारकर उन्हें बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने खान सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच एसआई सत्येंद्र सिंह यादव को दी गई।
विवेचना के दौरान पता चला कि बबलू पुत्र कल्लू लोहार व जयवीर पुत्र रामकिशोर निवासी खेलम ने अपने साथी हलीम के साथ मिलकर खान सिंह मौर्य को जान से मारने की योजना बनाई थी। इसके चलते उसके घर पर बने कमरे की खिड़की की ग्रिल को काटकर 6 सुतली बम रख दिए थे।
इसके अलावा सूरजपाल पुत्र नत्थू लाल को भी जान से मारने की नियत से उसके घर पर बने कमरे में 12 सुतली बम रख दिए थे। सूरजपाल के घर में भी बम होने की सूचना पर बबलू और जयवीर की निशानदेही पर छापेमारी की गई तो कमरे के अंदर बने स्लैब के ऊपर 12 सुतली बम बरामद हुए। इन बमों को बम निरोधक दस्ते की मदद से डिफ्यूज कराया गया है।
बबलू और जयवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी हलीम पुत्र शब्बीर से बम बनाने का सामान लेते थे और गांव में ही बम बनाते थे। पुलिस अब हलीम को पकड़ने के लिए दबिशें दे रही है। थानाध्यक्ष रवि करन सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिय जाएगा।
किसान से मानते थे खुन्नस
बताते चलें कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खान सिंह पुत्र सीताराम के घर पर 22 अगस्त को छापा मारा था। उसके घर से छह सुतली बम बरामद किए थे। तब खान सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में रहता है। इस मकान में जानवरों के लिए भूसा भरा रहता है। इसके बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने मुखबिर की तलाश शुरू की। तब गांव के ही तीन लोगों के नाम प्रकाश में आए। छानबीन में पुलिस को पता चला कि इनमें बबलू और जयवीर उससे खुन्नस मानते थे।