नैनीताल: जमीन से कब्जा छुड़वाने के लिए चौथे दिन भी ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नैनीताल, अमृत विचार। धारी ब्लॉक के गुनियालेख गांव के 14 लोग नैनीताल तहसील में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। चौथे दिन सोमवार को धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि उनकी 24 नाली रजिस्ट्रीकृत और 27 माली नजूल भूमि पर हल्द्वानी निवासी व्यक्ति ने क़ब्ज़ा कर लिया है और 20 वर्षों से प्रशासन इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति ने वन विभाग की 300 नाली जमीन पर भी क़ब्ज़ा किया है। कई बार प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सभी लोगों ने गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
उनका कहना है कि जब तक प्रशासन की ओर से कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी और उन्हें उनकी भूमि पर हक नहीं दिया जाता तब तक वह लोग आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। धरने के दौरान पीताम्बर दत्त, प्रकाश चंद, विनोद चंन्द्र, पूरन चन्द, उमेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।