सूडान चिकित्सक: सशस्त्र लड़ाकों की झड़पों में सौ लोगों की मौत, घायलों की संख्या बताना मुश्किल

काहिरा। सूडान के अशांत इलाके दार्फुर में सशस्त्र लड़ाकों के बीच झड़पों में पिछले माह कम से कम सौ लोग मारे गए थे। सूडान के ‘डाक्टर्स सिंडिकेट’ ने यह जानकारी दी। चिकित्सकों के संगठन ने रविवार देर रात अपने आधिकारिक फेसबुक पेज में एक बयान में कहा कि दार्फुर के जेनेना शहर में अस्पताल काम नहीं कर रहे हैं, घायलों की वास्तविक संख्या के बारे में बता पाना मुश्किल है।
जेनेना में हिंसा उस वक्त हुई जब दो प्रतिद्वंद्वी जनरलों ने राजधानी खार्तुम में एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस लड़ाई से यह भी संकेत मिलता है कि राजधानी के अलावा पूरे देश में हिंसा की घटनाएं हो सकती हैं।
चिकित्सकों के संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जनरल अब्देल फताह बुरहान नीत सेना तथा जनरल मोहम्मद हमदान दालगो नीत रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच हिंसा हुई थी जिसमें कम से कम 481 आम नागरिक मारे गए। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में 2560 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- चीन ने प्रायोगिक अंतरिक्षयान का किया सफल परीक्षण, CASC का दावा- यह दोबारा इस्तेमाल करने लायक