चीन ने प्रायोगिक अंतरिक्षयान का किया सफल परीक्षण, CASC का दावा- यह दोबारा इस्तेमाल करने लायक

बीजिंग। चीन ने एक ऐसे अंतरिक्षयान के परीक्षण में सफलता का दावा किया है, जिसे पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। चीन की अंतरिक्ष एजेंसी चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन (सीएएससी) के मुताबिक यह यान अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए जाने के 276 दिन बाद धरती पर उतारा गया है।
सीएएससी ने सोमवार को एक बयान में कहा, “ परीक्षण सफल रहा। यह दोबारा इस्तेमाल करने लायक अंतरिक्ष यान की प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चीन की नयी सफलता को दर्शाता है।
यह अंतरिक्षयान 2022 के आखिरी दौर में उत्तरी चीन के जिउक्यान उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से छोड़ा गया था। इसने पृथ्वी की कक्षा में 276 दिन बिताए। चीन के अधिकारियों ने इस यान और इसकी प्रौद्योगिक के बारे में अभी कोई ब्यौरा नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान और तालिबान सरकार व्यापार को बढ़ावा देने और तनाव कम करने पर सहमत