गरमपानी: खुशखबरी, पंपिंग पेयजल योजना से 32 गांवो में खत्म होगा पानी का सूखा

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे व रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे लगभग 32 गांवो के हजारों वासिदों की प्यास बुझाने को बहुप्रतीक्षित रानीखेत ग्रामीण पंपिंग पेयजल योजना का कार्य शुरु हो गया है। हाइवे पर नावली क्षेत्र स्थित कोसी नदी पर पहले चरण का कार्य शुरु होने से ग्रामीणों ने खुशी जताई है। उम्मीद है कि जल्द गांवों के लोग योजना से लाभान्वित हो सकेंगे।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नावली क्षेत्र में कोसी नदी से बनने वाली बहुप्रतीक्षित रानीखेत ग्रामीण पंपिंग पेयजल योजना से गांवो के वासिदों को लाभ मिलने की उम्मीद जग गई है। लगभग 35 करोड़ रुपये की भारीभरकम लागत से बनने वाली पंपिंग पेयजल योजना के पहले चरण का कार्य भी शुरु हो चुका है। पंपिंग पेयजल योजना के तैयार हो जाने से हजारों परिवारों को लाभ मिल सकेगा तथा गांवों में पानी का सूखा खत्म होगा।
पेयजल योजना से गाड़ी, चौना, जाला, इनाड़, डूंगरा, शिवाली, कालनू, पाखूडा़, अलमियाकांडा, बोहरागांव, देहूली, कांडा समेत लगभग 32 गांवो के हजारो वासिदों को लाभ मिल सकेगा। गांवों के वासिंदे लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे थे। अब करोड़ों रुपये की लागत से तैयार हो रही योजना से पेयजल का संकट खत्म हो जाएगा।
जल निगम के अपर सहायक अभियंता पंकज कुमार के अनुसार योजना का निर्माण समयावधि में पूरा करवाया जाएगा ताकि गांवों के वासिदों को लाभ मिल सके। योजना का निर्माण कार्य शुरू होने पर गांवों के वासिदों ने भी खुशी जताई है।