रुद्रपुर: बुजुर्ग के हस्ताक्षर कर मकान किया अपने नाम
सरकारी आवास योजना का झांसा देकर 17 लाख भी ठगे

सीओ सदर की जांच रिपोर्ट के बाद हुई रिपोर्ट दर्ज दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। खेड़ा बस्ती में एक शातिर ने बुजुर्ग के साथ पहले सरकारी आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी की और दस्तावेजों पर बुजुर्ग के हस्ताक्षर करवाकर कर उनका पुश्तैनी मकान भी अपने नाम करवा दिया। जब विद्युत मीटर लगाने गए विद्युत कर्मी ने पूरी कहानी बताई तो बुजुर्ग के बेटों को इस फर्जीवाड़े का पता चला। शिकायती पत्र मिलने के बाद सीओ सदर की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार खेड़ा बस्ती निवासी आजम ने बताया कि उसके पिता अल्ताफ हुसैन बुजुर्ग हैं। उनके पिता का पुराना परिचित सलमान अहमद निवासी शिमला बहादुर घर पर आया और पिता को प्रधानमंत्री आवासीय योजना की जानकारी देते हुए मकान खरीदने का ऑफर दिया। पिछले साल जुलाई फार्म भरवाया और पंद्रह हजार रुपये फाइल चार्ज ले लिया। इसके बाद 17 लाख रुपये की रकम ऐंठ चुका है।
दो जनवरी 2023 को विद्युत विभाग के कर्मी आरोपी सलमान के साथ उनके घर आए और नया विद्युत मीटर लगाने लगे। जब पूछा गया तो पता चला कि आरोपी ने उनका मकान अपने नाम करवा लिया है। दस्तावेजों पर बुजुर्ग व मानसिक रूप से कमजोर पिता के हस्ताक्षर करवा लिए। जबकि पिता से इकरार नामा सात लाख रुपये का करवाया था।
शिकायतकर्ता का आरोप था कि आरोपी सलमान ने कुटरचित तरीके से बुजुर्ग पिता को धोखा देकर उसके भाइयों को बेघर करने का प्रयास किया और धोखे से मकान को अपने नाम करवा लिया। सीओ सदर अनुषा बडोला ने प्रकरण की जांच की और प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।