कांग्रेस प्रत्याशी व पार्टी जिलाध्यक्ष सहित 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा प्रत्याशी के साथ मारपीट में पुलिस ने की कार्रवाई
चांदपुर (बिजनौर कार्यालय), अमृत विचार। गुरुवार को हुए निकाय चुनाव के मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग के विरोध को लेकर भाजपा प्रत्याशी व उनके भाई के साथ मारपीट व पथराव करने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी जीनत परवीन एवं उनके पति कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान, देवरों सहित 32 नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदान के दौरान बास्टा रोड पर स्थित बरात घर के पास मतदान केंद्र पर हो रहे फर्जी मतदान का आरोप लगाने पर भाजपा प्रत्याशी विकास कुमार गुप्ता व उनके भाई विशाल गुप्ता के साथ कांग्रेस प्रत्याशी पति शेरबाज पठान व उनके भाईयों व समर्थकों द्वारा मारपीट की गई थी। इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। आरोप है कि इस दौरान कांग्रेस के समर्थकों द्वारा पथराव भी किया गया था। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा था, साथ ही डीएम उमेश कुमार मिश्रा व एसपी नीरज कुमार जादौन भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी जीनत अमान, पार्टी के जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान व उनके भाईयों क्रमशः शेरे अफगन उर्फ गोला, शहनवाज, आदाब खां, अदनान उर्फ बब्बू निवासी मोहल्ला पत्तियापाड़ा, आदिल निवासी मोहल्ला मुफ्ती सराय, अकरम सैफी, अमीर हसन उर्फ भाई मियां, राशिद पुत्र अब्दुल कयूम निवासी नसीरपुर, शेख गुलजार, करीम, असद उर्फ अरशद, वकील, अजहर, नईम, अफजाल पुत्र असलम सहित कुल 32 ज्ञात व अज्ञात लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए एक नामजद आरोपी नईम पहलवान पुत्र मकबूल निवासी मोहल्ला शाह चंदन को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध राजेश कुमार सिंह, दरोगा राजीव कुमार शर्मा, प्रवीण मलिक, सिपाही पुष्पेंद्र, धन सिंह, कुश व शनि सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पीतलनगरी के मतदाताओं ने दिए बड़े उलट-फेर के संकेत