बरेली: रेलवे के ट्रैकमैन अब अन्य विभागों में भी जाने के होंगे पात्र, डीआरएम ने की बैठक
मंडल चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में भी हुआ सुधार

बरेली, अमृत विचार। एनई रेलवे मजदूर यूनियन की दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक मंडल रेल प्रबंधक के साथ हुई। बुधवार से गुरुवार तक चली इस बैठक में कर्मचारियों के हितों से संबंधित कई मामले उठाए गए।
एनई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, मंडल मंत्री कामरान अहमद, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत ट्रैकमैन को अन्य विभाग में जाने के लिए जो 10 प्रतिशत इंटक कोटा निर्धारित किया गया है उसकी अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई है। जो कर्मचारी हित में बड़ा काम है। अब ऐसे ट्रैकमैन जो उस नियम के तहत आते हैं अन्य विभागों में जाने के लिए पात्र होंगे। बैठक में डीआरएम ने निर्णय लिया कि ऐसे रनिंग कर्मचारी जिन्होंने कभी अपने सेवाकाल में कोई एक्सीडेंट आदि नहीं किया है उनको एक्सीडेंट फ्री अवार्ड की धनराशि का उसी दिन भुगतान कर दिया जाएगा जिस दिन उनकी सेवानिवृत्ति होगी। पहले रनिंग कर्मचारियों को एक्सीडेंट फ्री अवार्ड मिलने में वर्षों लग जाते थे।
बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि मण्डल चिकित्सालय में नरमू के प्रयासों से कई व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। पीएनएम बैठक में रईस अहमद, पीके दुबे, सुंदर पाल, ताजुद्दीन खान, महीप कश्यप, आर के सिन्हा, आराम सिंह, हरीश भारती, राजकुमार शर्मा, प्रेम सिंह मीणा, सोमनाथ बनर्जी, इन्द्र सिंह सक्सेना, निमाय कुमार, फैयाज, कुमारी शीतल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली कॉलेज के मैदान में 7 मई को सीएम योगी भरेंगे हुंकार, जनसभा को करेंगे संबोधित