हल्द्वानी: रेलवे स्टेशन और लालकुआं में गौला नदी के भूकटाव का होगा समाधान

हल्द्वानी: रेलवे स्टेशन और लालकुआं में गौला नदी के भूकटाव का होगा समाधान

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन और लालकुआं में गौला नदी से हो रहे भूकटाव के स्थाई समाधान के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को पत्र लिखा था। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मुख्य सचिव को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने बताया कि बरसात में गौला नदी हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के किनारे और लालकुआं में आबादी की ओर भूकटाव करती है। इसके स्थाई समाधान के लिए उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को पत्र लिखा था।

इस पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने उन्हें पत्र भेजकर बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन नीति के अनुसार आपदा प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है लिहाजा उत्तराखंड के मुख्य सचिव तत्काल कार्रवाई को निर्देशित किया है। इसके बाद अपर सचिव डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता को राज्य आपदा न्यूनीकरण मद से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करते हुए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समाधान होने से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन बचेगा और लालकुआं की उपजाऊ भूमि का भी संरक्षण होगा।