देहरादून: गौलापार में बनेगी न्यू हल्द्वानी Twin City तो पिथौरागढ़ में बनेगी Film city, देखें List

देहरादून: गौलापार में बनेगी न्यू हल्द्वानी Twin City तो पिथौरागढ़ में बनेगी Film city, देखें List

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में ऐसे आठ स्थानों का चयन किया है, जहां नए शहर बसाए जाने हैं। निजी सहभागिता से ये शहर बसाए जाएंगे। शहरों पर लगातार बढ़ रहे आबादी के बोझ को कम करने के लिए सरकार ने प्रदेश में नए शहर बसाने के लिए 20 स्थानों का चयन किया था।

इनमें से 10 का चयन किया गया है जिसमें से आठ का चयन कर प्राथमिक सर्वेक्षण कराया जा चुका है। यूएस की एजेंसी मैकेंजी की मदद से इन स्थानों पर नए शहर की सभी संभावनाओं को तलाश किया जा रहा है।

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पराग फार्म के सिटी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र से 1000 करोड़ मदद की मांग की है। उन्होंने कहा कि सभी नए शहरों को बसाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में काम तेज कर दिया गया है। 

रुद्रपुर शहर के पास 1577 हेक्टेयर निजी भूमि पर टाउनशिप विकसित की जानी है। इसके अलावा काशीपुर के निकट 1062.04 हेक्टेयर भूमि पर टाउनशिप बनाने की योजना है, जिसमें 133.42 हेक्टेयर सरकारी और 928.61 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल है। दोनों जगहों का सर्वे दोबारा किया जाएगा।

कहां क्या बनेगा देखें लिस्ट - 

Screenshot (95)