ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हुई हाथापाई , उसके बाद गाली देने वाले को जमकर पीटा... वीडियो वायरल
1.png)
ऋषिकेश, अमृत विचार। ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर एक व्यक्ति ने अचानक गाली गलौच करते हुए हमला कर दिया।
हमला होते ही गाड़ी से कैबिनेट मंत्री और उनके टीम ने उतर कर संदिग्ध व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी, वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंत्री पर हमले के बाद मंत्री और उनके साथ तैनात पुलिस कर्मी ने हाथापाई करने वाले को जमकर पीटा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे को लेकर मंत्री पर व्यक्ति में आक्रोश व्याप्त था और इसी के चलते उसने मंत्री से हाथापाई कर दी।
हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र नेगी नाम से हुई है, जो ऋषिकेश विधानसभा के शिवाजी नगर का रहने वाला है बहरहाल मंत्री पर हमला करने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उधर इस वीडियो के वायरल होते ही कोई मंत्री जी से साथ घटी इस घटना को र्शमनाक बता रहा है तो कोई चुटकी ले रहा है इधर लोगों ने सोशल मीडिया में वीडियो को वायरल कर यह तक कहना शुरू कर दिया है कि अगर जनता की नहीं सुनी जाएगी तो मंत्री जी आपको यह दिन भी देखने पड़ सकते हैं इसलिए जन सेवा पर ज्यादा ध्यान दें।