Chitrakoot Murder : युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, चेहरा भी बिगाड़ा, पत्नी बोली- कैसे पालेंगे बच्चों को

चित्रकूट में युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या।

Chitrakoot Murder : युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, चेहरा भी बिगाड़ा, पत्नी बोली- कैसे पालेंगे बच्चों को

चित्रकूट में कर्वी कोतवाली क्षेत्र में युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।

चित्रकूट, अमृत विचार। कर्वी कोतवाली अंतर्गत लौढ़िया खुर्द गांव में एक युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे उसका शव घर से लगभग एक किमी दूर फेंक गए। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो खून से लथपथ शव देखकर परिजनों को सूचना दी। मौके से पुलिस ने एक खून से सनी लाठी भी बरामद की है। पूछताछ के लिए तीन युवकों को उठाया गया है। मृतक के रिश्तेदार अवधनरेश पुत्र हरिश्चंद्र ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

मुख्यालय से लगभग दस किमी दूरी पर लौढ़िया खुर्द ग्राम पंचायत में शनिवार देर रात 27 वर्षीय आलोक कुमार पटेल उर्फ छोटू पुत्र स्व. गुलाब सिंह की हत्या कर दी गई। उसका शव रविवार सुबह घर से लगभग एक किमी दूर खेत जाने वाले रास्ते पर पड़ा मिला। युवक के चेहरे पर चोटों के गंभीर निशान थे।

मृतक के रिश्तेदार हरिश्चंद्र ने बताया कि छोटू शनिवार देर शाम खाना खाने के बाद घर से निकला था पर जब नहीं लौटा तो आसपास उसकी खोजबीन की गई। सुबह खेतों को जा रहे गांववालों ने उसका शव पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। चेहरे पर ही ज्यादातर चोटों के निशान थे। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिंक टीम आदि भी पहुंची और सुराग तलाशे।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटनास्थल का मुआयना किया और कोतवाली प्रभारी गुलाब त्रिपाठी को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक पड़ताल में तीन युवकों को पूछताछ के लिए लाया गया है। घटनास्थल से एक लाठी बरामद हुई है, जिस पर खून लगा है। चेहरे पर ही चोटों के गंभीर निशान हैं, जो प्रथमदृष्टया मौत की वजह मानी जा रही है।

घटनास्थल से शराब की बोतलें और डिस्पोजल गिलास मिले हैं। एसपी ने बताया कि ऐसा लगता है कि शराब पीने के दौरान आपस में कोई विवाद हुआ, जिसके बाद युवक की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि एक साथ शराब पीने की वजह से यह साफ है कि हत्या परिचितों ने ही की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है, जिससे मौत की सही वजह पता चलेगी।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटू के पास रात में खाना खाते समय किसी का फोन आया था। इसके बाद वह लगभग साढ़े नौ बजे गुटखा खाने के बहाने साइकिल से निकल गया था। 

बुरी तरह बिगाड़ दिया था चेहरा

मृतक युवक के बहनोई महादेवन निवासी गौरीशंकर ने बताया कि छोटू की हत्या बहुत वीभत्स तरीके से की गई थी। ऐसा लगता था कि मुंह में लाठी डालकर फैला दी हो। चेहरे में इतनी चोटें थीं कि पहचान नहीं आ रहा था। बताया कि छोटू अपने मोबाइल के साथ पत्नी का मोबाइल भी ले गया था। उसने बताया था कि उसका मोबाइल रिचार्ज नहीं है। वारदात के बाद से दोनों मोबाइल भी गायब हैं, जिससे आशंका है कि हत्यारे इन्हें भी ले गए।  

रायपुर में करता था नौकरी

मृतक के बहनोई ने बताया कि छोटू रायपुर में किसी कारखाने में नौकरी करता था और तीन-चार दिन पहले ही गांव आया था। उसे क्या पता था कि अब वह लौटकर कभी वापस न जा पाएगा।  

पत्नी के सामने बच्चों का पेट पालने की समस्या

पति छोटू को खोकर पत्नी सावित्री सुधबुध खो बैठी थी। लगभग सात साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसका मायका बघेलाबारी नरैनी (बांदा) में है। छह साल की बेटी अनुष्का और दो साल के श्रेयांश को गले लगाकर वह कभी रोती तो कभी चुप हो जाती। छोटू जैसे तैसे परिवार का खर्च चलाता था। सावित्री के सामने बच्चों का पेट पालने की समस्या है। छोटू सहित तीनों भाइयों और मां के बीच महज तीन-चार बीघा खेती है।