अमरोहा: मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन महिलाएं घायल

रहरा,अमृत विचार। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमथला में रविवार को मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें 3 महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी रहरा में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई। गांव निवासी उर्मिला पुत्री चेतराम …
रहरा,अमृत विचार। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमथला में रविवार को मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें 3 महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी रहरा में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई।
गांव निवासी उर्मिला पुत्री चेतराम की शादी जनपद संभल के थाना रजपुरा के गांव परतापुर में हुई थी। शनिवार को वह अपने मायके सिमथला आई हुई थी। इसी दौरान गांव के ही थान सिंह पुत्र बुद्धन जीतराम पुत्र उमराव शीशपाल पुत्र बलराज अतर कली पत्नी भोजराम उमराव पुत्र मंगली महानंद पुत्र उमराव प्रेम पुत्र उमराव से मकान के कब्जे को लेकर लाठी डंडे चल गए।
जिसमें प्रेमवती पत्नी पवन खड़गवंशी निवासी परतापुर थाना रजपुरा, उर्मिला पत्नी लालमन निवासी सिमथला कृपा पत्नी स्वराज निवासी चाऊपुर हाल निवासी सिमथला गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रहरा में भर्ती कराया। एसएसआई विनोद कुमार त्यागी ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से एक एक व्यक्ति का धारा 151 में चालान कर दिया गया है।