लखनऊ : 36 केंद्रों पर 19,227 परीक्षार्थी देंगे वन दरोगा की परीक्षा

उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ने डीएम के साथ की बैठक

लखनऊ : 36 केंद्रों पर 19,227 परीक्षार्थी देंगे वन दरोगा की परीक्षा

लखनऊ, अमृत विचार। जिले में 30 अप्रैल को वन दरोगा की परीक्षा 36 केंद्रों पर होगी। जहां 19,227 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष के साथ तैयारी को लेकर बैठक की और 12 सेक्टर व 36 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाते हुए कार्य सौंपे।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में 30 अप्रैल को होने वाली वन दरोगा मुख्य परीक्षा के संबंध में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष राम नाम ने जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के साथ बैठक की। निर्देश दिए की सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व विद्यालय से केंद्र प्रभारी गंभीरता के साथ परीक्षा कराएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा 36 केंद्रों पर सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। जिसमें 19,227 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

12 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 36 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। सेक्टर मैजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि 30 अप्रैल की सुबह 6.30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित डबल लॉक कोषागार में उपस्थित होकर गोपनीय सामग्री प्राप्त कर संबंधित परीक्षा केंद्र को प्राप्त कराएंगे और परीक्षा खत्म होने के बाद सामग्री डबल लॉक कोषागार में उपलब्ध कराएंगे। स्टैटिक मजिस्ट्रेट 30 अप्रैल को सुबह 8 बजे अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर सकुशल शान्तिपूर्ण ढंग से कराएंगे। बैठक में  अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, जिला विद्यालय निरीक्षक, डीईइसटीओ व सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट रहे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : अपार्टमेंट, कॉम्पलेक्स व रो-हाउस सील

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री